इ नाम लिस्ट गर्ल हिन्दू

अगर आपके घर में नन्हे-मुन्हे मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है। ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम ‘इ’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटी का नामकरण करने के लिए ‘इ’अक्षर के नामों की सूची देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इ अक्षर से हिन्दू लडकियों के नाम एवं अर्थ-

Sr.No. नामनाम का अर्थ
1.इकसादृष्टि, नजर, ज्योति
2.इतिकाअनंत, जिसका कोई अंत न हो
3.इंद्राभाइंद्र की प्रकाश, रौशनी
4.इन्दुकांताचाँद की प्रिय, रात
5.इराभाषण, पृथ्वी, वसुधा
6.इलिनाशुद्ध, पवित, निर्मल
7.इशनादेवी दुर्गा, ख्वाहिश, इच्छा
8.इलिसापृथ्वी की रानी, रानी
9.इकंथिकाकिसी उद्देश्य के लिए समर्पित
10.इक्षुमालिनीएक नदी का नाम
11.इकनीएक, अभिन्न, एकात्मकता
12.इश्वार्प्रीतभगवान की प्यारी, जिसे इश्वर पसंद करता है
13.इजायात्याग, बलिदान करने वाली
14.इनायतादयालु, रहम करने वाली स्त्री
15.इप्साइच्छा, काश
16.इयासर्वव्यापी, सबको साथ रखने वाली, विश्वप्रेमी
17.इलाक्षीतेज आँखों वाली एक औरत
18.इलावलागीयुवा और सुंदर
19.इशिताइक्षिता, श्रेष्ठता, महारत, धन, वांछित
20.इश्यवसंत का मौसम, मधुमास
21.इसीनयागीसंगीत की रानी, मधुर गीत गाने वाली
22.इंदुप्रभाचंद्रमा की किरण, चांदनी
23.इंद्राकशीइंद्र की तरह आंखें
24.इंकारामीठी आवाज, मधुर वाणी
25.इंद्रीनागहरा, नितांत, गंभीरतापूर्वक
26.इसीअमुधूमाधुर्य, संगीत
27.इवंशीसमानता, प्रतिरूपी, समता
28.इरावतीबिजली, रावी नदी
29.इन्दुमतिपूर्णिमा, मेला, पूरा चाँद
30.इख्सितादर्शनीय, देखा, अनोखा
31.इशान्यपूर्व, प्राची
32.इश्वरगीताप्रभु के गीत, संगीत
33.इस्मिताभगवान की दोस्त, परमेश्वर की प्रेमी
34.इशयावसंत, मधुमास, बसंत ऋतु
35.इश्लीनसर्वशक्तिमान में लीन, सर्वोपरि
36.इशिकाएक तीर, भगवान की बेटी, वरदान
37.इप्सितादेवी लक्ष्मी, वांछित, मनोहर
38.इलापृथ्वी, चांदनी, मनु की बेटी
39.इजायाबलिदान, शिक्षक, प्रस्ताव, देवी
40.इहाइच्छा, श्रम, परिश्रम
41.इहीनाउत्साह, जोश, शक्ति
42.इहिताप्रयास, पुरस्कार
43.इकशितदर्शनीय, देखने योग्य
44.इज्याछवि, उपचार, बलिदान
45.इंडिकादेवी पार्वती, पृथ्वी
46.इश्माकिस्मत वाली,  भाग्यलक्ष्मी
47.इजरीनेप्यारी, सबकी दुलारी, प्रिय
48.इष्टाभगवान विष्णु का एक और नाम, प्रिय, प्यारी
49.इजुमीपानी का फव्वारा
50.इयलाचांदनी, चंद्रिका
51.इच्छुमतिएक नदी, दरिया
52.इलीलीबेहद खूबसूरत
53.इश्वरीदेवी, ईश्वर
54.इहिनाजिसकी जय जयकार हो, बोलबाला
55.इज्हिलसुंदर काला, कलाकार
56.इंद्राशक्तिइंद्र की ऊर्जा, शक्ति
57.इतिआगमन, पदार्पण
58.इज्नाप्रकाश, उजाला, रौशनी
59.इश्ताप्रिय, करीबी,
60.इवराजसूर्य की तरह चमकदार
61.इताशबुद्धिमान, समझदार, तेज, चतुर
62.इज्जाहबिजली, प्रकाश
63.इन्तेस्सरजीत, अभिभावकता, विजय
64.इन्शिरहआनंद, प्रसन्न, खुशियां
65.इम्सीराबुद्धिमान, चतुर
66.इंजीलाचमक, रौशनी
67.इंशानिर्माण, व्युत्पत्ति, उत्पत्ति
68.इज़राशन्ति, सुकून, अमन
69.इल्हेमप्रेरणा, प्रोत्साहन
70.इकनूरएक रौशनी, प्रकाश
71.इसबेल्लीइसाबेल्ला का एक संस्करणभा, जिसका अर्थ भगवान की शपथ लेना है
72.इकलीनएक में समा जाना
73.इक्जसप्रशंसा , समादर करना
74.इर्मेलाजो एक है, भव्य, चमकदार
75.इअलोनाबाज की तरह उड़ान, तेज उड़ान
76.इओनिबैगनी रंग का पत्थर
77.इंदुलालाचाँद का प्रकाश, चांदनी
78.इसोलाबेल्लासुंदर, अकेला
79.इंद्रिशासभी पर नियंत्रण
80.इरितहलका पीला रंग

इ नाम की राशि क्या है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ‘इ’ नाम वृषभ राशि के अंतर्गत है। इस राशि का प्रतीक एक बैल है। वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है।

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष-

उम्मीद है कि आप अपने बच्चों के लिए ‘इ’अक्षर से नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता  होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं  ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment