च से शुरू होने वाले मुस्लिम लड़कों के नाम एवं उनके अर्थ

अगर आप च से शुरू होने वाले मुस्लिम लड़कों के नाम खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हें-मुन्हें मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Muslim Boy Names starting with Ch with meanings in Hindi

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम ‘ च से मुस्लिम लड़कों के नाम‘ रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने लड़कें का नामकरण करने के लिए ‘च’अक्षर के नामों की सूची देखें।

च अक्षर से मुस्लिम लड़कों के नाम एवं उनके अर्थ –

प्राचीन काल से ही हमारे मुस्लिम धर्म में नाम रखे की प्रथा चली आ रही है। हमारे मुस्लिम धर्म में ऐसा नाम रखा जाता हैं, जिसका कोई अर्थ निकलता है। हमारे धर्म में ऐसी विधि बनाई गई है, जिसे अपने बच्चे का नाम रखा जाता है। जीवन में बच्चें के नाम से ही उसकी पहचान मिलती है। इसलिए नाम रखने की प्रथा चली आ रही है। जिसे बच्चे के लिए च अक्षर से शुरु होने वाले मुस्लिम लड़कों के नाम एवं उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं:-

Sr.No.नामनाम का अर्थ
1.चकामानज़्म, कविता
2.चाँदरौशन, ख्वाहिश या कुछ मांगना, चंद्रमा
3.चफीकदयालु, मेहरबान
4.चफैज़विजय, जीत
5.चाककाबिल,विवेक, बुद्धिमान
6.चाफूरक्षमाशील, माफ करने वाला
7.चाशानशुरुआत, आरंभ
8.चारिद सम्मानित, प्रतिष्ठित
9.चदियाएक महान राजा, समजदार व्यक्ति, शासक
10.चादिरकवर, आवरण
11.चफीरसफल, जीतने वाला
12.चाहिदगवाह
13.चाहप्यार, किसी चीज की तमन्ना, इच्छा
14.चाहरचार, संख्या चार
15.चाहज़ीइच्छाशक्ति, ताकत
16.चमीरखजाना, धन
17.चावीज़चाबी, महत्वपूर्ण
18.चारगुलखुशहाल, चारों ओर खुशियां  लाने वाला
19.चमकदीप्ति, जगमगाहट, चौंध
20.चाहिदुल्लाहअल्लाह का गवाह
21.चफीकुद्दीनधर्म का दयालु
22.चहबाज़बाज, शाही पक्षी
23.चफीज़संरक्षक, रक्षक
24.चुफ़ैनजीतने वाला, विजेता
25.चमीरुल्लाहअल्लाह का खजाना
26.चायदनेता, प्रमुख
27.चाहरदचार, संख्या चार
28.चश्मआँख, आशा, आँखों का चैन
29.चमनपुष्प वाटिका, बहार, बगीचा
30.चस्मकझपक, असम्मति, मिथ्याबोध
मुझे लगता है कि अपने इन च से मुस्लिम लड़कों के नामों को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने मुस्लिम लड़के के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपने लड़के के लिए नाम रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष –

उम्मीद है कि आप च से शुरू होने वाले मुस्लिम लड़कों के नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता  होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं मुस्लिम ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment