च से शुरू होने वाले मुस्लिम लड़कियों के नाम एवं उनके अर्थ –

अगर आप च से शुरू होने वाले मुस्लिम लड़कियों के नाम खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हें-मुन्हें मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप ‘च से शुरू होने वाले मुस्लिम लड़कियों के नाम‘ रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने लड़कियों के नामकरण करने के लिए ‘च’अक्षर के नामों की सूची देखें।

 Muslim girl names starting with Ch with meanings in Hindi

च से मुस्लिम लड़कियों के नाम एवं उनके अर्थ –

प्राचीन काल से ही हमारे मुस्लिम धर्म में नाम रखे की प्रथा चली आ रही है। हमारे मुस्लिम धर्म में ऐसा नाम रखा जाता हैं, जिसका कोई अर्थ निकलता है। हमारे धर्म में ऐसी विधि बनाई गई है, जिसे अपने बच्चे का नाम रखा जाता है। जीवन में बच्चें के नाम से ही उसकी पहचान मिलती है। इसलिए नाम रखने की प्रथा चली आ रही है। जिसे बच्चे के लिए च अक्षर से शुरु होने वाले मुस्लिम लड़कियों के नाम एवं उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं:-

Sr.No.नामनाम का अर्थ
1.चमेलीएक प्रकार का फूल
2.चकामाकविता
3.चफियादयालु, सहायक
4.चहरज़ादबहुत खूबसूरत
5.चायमाएक प्रकार की मिठाई, चिह्नित
6.चांदनीचांद की रोशनी
7.चामिलाआकर्षक, सुन्दर
8.चाफूराक्षमाशील, माफ करने वाली
9.चफीलाबुद्धिमान, चतुर
10.चामीरासमझदार, बुद्धिमान
11.चाशीनमीठी
12.चौकीरक्षा करने वाली
13.चेल्लमजिसे लाड प्यार मिला हो
14.चाफियाहदयालु, सहायक
15.चफीयाहदयालु, सहायक
16.चुदरोलीप्रतिभाशाली
17.चाफिकादयालु, करुणामय
18.चाकएक पक्षी, जीवन
19.चफाफूल
20.चास्मीआँख
21.चाविशाजीवन से भरी हुई, ऊर्जावान
22.चाशीदाअनुभवी
23.चायरामित्र, सहयोगी
24.चेरीनप्रिय, दिल के पास
25.चाफिकादयालु, करुणामय
26.चनाइष्ट, सुशोभित
27.चानियासुन्दर, आकर्षक
28.चुन्नीआभूषण, गहना
29.चाँदचन्द्रमा, सुंदर लड़की
30.चान्दीचांदी जैसी चमक
31.चिरागबीबीउज्जवल महिला
32.चफूरामाफ करने वाली
33.चंदाचंद्रमा, प्रिय
34.चाहतइच्छा, प्रेम
35.चाबियालोकप्रिय, प्यारी
36.चौज़सौंदर्य, अनोखी
37.चफ़ीराधनी, प्रचुरता वाली
38.चानीसासुंदर, आकर्षक
39.चाफूराक्षमाशील
40.चायफा बुद्धिमान, समझदार
मुझे लगता है कि अपने मुस्लिम लड़कियों के नामों को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने मुस्लिम बेटी के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपनी मुस्लिम बेटी के लिए नाम रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष –

उम्मीद है कि आप च से शुरू होने वाले मुस्लिम लड़कियों के नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं मुस्लिम ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment