भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम|170 Bhagwan Shiv ke Naam per Bacchon ke Naam

अगर आप भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हें-मुन्हें मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम भगवान भोलेनाथ के नाम पर बच्चों के नाम रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटे का नामकरण करने के लिए ‘भगवान शिव ‘के नामों की सूची देखें।

भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम|170 Bhagwan Shiv ke Naam per Bacchon ke Naam

प्राचीन काल से ही हमारे देश में नाम रखे की प्रथा चली आ रही है। हमारे देश में ऐसा नाम रखा जाता हैं, जिसका कोई अर्थ निकलता है। हमारे धर्म में ऐसी विधि बनाई गई है, जिसे अपने बच्चे का नाम रखा जाता है। जीवन में बच्चें के नाम से ही उसकी पहचान मिलती है। इसलिए नाम रखने की प्रथा चली आ रही है। जिसे बच्चे के लिए ‘शिव भगवान के नाम पर बच्चों के नाम’ एवं उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं:-

Bhagwan Shiv ke Naam per Bacchon ke Naam

शिव के नाम पर बच्चों के नाम (Bhagwan Shiv ke Naam) एवं उनके अर्थ –

इस लेख में शिव के नाम पर बच्चों के नाम निचे दिए गए हैं, जिसे आप पढ़कर किसी एक प्यारा-सा नाम अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं –

Sr.No.नामनाम का अर्थ
1.अक्षयगुणअसीम गुण वाले
2.अचलोपमगतिहीन, धैर्यवान
3.अचिंत्यजो कल्पना से परे हो
4.अजजन्म रहित
5.अधोक्षजरचयिता
6.अनंतदेशकालवस्तु रूपी सीमा से रहित
7.अनंतदृष्टिभविष्य को देखने वाले
8.अनघजो पाप और दोष रहित हो
9.अनिंदअनघ का पर्यायवाची शब्द समझ लीजिये। “जिसमें किसी भी तरह की कोई भी बुराई, कोई त्रुटि नहीं है”।
10.अनिकेतजगत के पिता
11.अनीश्वरजो स्वयं ही सबके स्वामी हैं
12.अपवर्गप्रदकैवल्य मोक्ष देने वाले
13.अभयइस नाम का मतलब होता है निडर
14.अभिगम्यसब कुछ आसानी से प्राप्त करने वाले
15.अभिरामजो आत्‍मा से सुखी हो,स्नेह का भाव
16.अभिवद्यजिसके प्रति सभी को श्रद्धा और सम्मान हो
17.अमरेशदेवताओं के देव
18.अमर्त्यजिसने मृत्यु को जीत लिया हो
19.अव्यग्रकभी भी व्यथित न होने वाले
20.अहिर्बुध्न्यकुण्डलिनी को धारण करने वाले
21.आदिकरप्रथम रचयिता
22.आयुधित्रिशूल को धारण करने वाले
23.आलोकसंसार, दृष्टि, रूप
24.आशुतोषसदा प्रसन्न और संतुष्ट रहने वाले
25.उत्तरणसबको तारने वाले
26.उमापतिउमा यानी पार्वती के पति
27.कैलाशनाथकैलाश पर्वत पर रहने वाले देवता
28.गजेंद्रजिसने हाथी को जीत लिया हो
29.चंद्रपालजो चंद्रमा को नियंत्रित करे
30.चंद्रप्रकाशचंद्रमा द्वारा उत्सर्जित प्रकाश
31.चारुविक्रमसुन्दर पराक्रम वाले
32.चिरंजीवदीर्घजीवी, अमर
33.जतिनजिसने बालों को उलझाया हो और अनुशासित हो
34.तरवमनोकामना पूर्ण करने वाला”. आपका दुलारा बेटा आपकी हर इच्छा पर खरा उतरेगा, आपको सदैव खुश रखेगा।
35.त्रिपुरारीत्रिपुर असुर के संहारक
36.त्रिलोकपतितीनो लोकों के स्वामी
37.त्रिविकमूल नाम है ‘त्रिविकरामय’ – यानि “जो तीन कदमों में पूरे विश्व की दूरी पूरी करने में सक्षम हो”।
38.दिगंबरजो आकाश को ही वस्त्र के रूप में पहने
39.दुर्जयऐसा जीवन व्यक्ति जिसे जीतना मुश्किल है
40.दुर्धर्षकिसी से नहीं दबने वाले
41.देवर्षिदिव्य ऋषि
42.देवाधिदेवदेवताओं के देव
43.देवेशदेवताओं के देवता
44.धृतिमानधैर्यवान, तृप्त
45.ध्यानदीपध्यान और एकाग्रता के दिव्य पुरुष
46.ध्रुवअचल
47.नटराजशिव की नृत्य की मुद्रा
48.नागभूषणजो नाग को आभूषण के रूप में पहने
49.नीलकंठजिसका नीले रंग का गला हो
50.पिनाकीपिनाक धनुष धारण करने वाले
51.पुष्करजो पोषण प्रदान करता है
52.प्रणवब्रह्मा, विष्‍णु और महेश तीनों इस नाम में आते हैं।
53.प्रत्ययअर्थात “ईश्वर ही आस्था है”
54.प्रियभक्तजो सभी भक्तों से सार्वभौमिक रूप से प्यार करता है
55.बलवानशक्तिवान
56.बीजाध्यक्षजो गुण और दोष दोनों को नियंत्रित करे
57.भालनेत्रजिसके माथे पर नेत्र हो
58.भावेशजगत के ईश्वर
59.भूदेवपृथ्वी के भगवान
60.भैरववह जो भय को जीत सके, दुर्जेय
61.भोलेनाथप्रभु जो सबके प्रति दयालु और परोपकारी हैं
62.मदनजिसे प्रेम के देवता के रूप में जाना जाता है
63.महेश्वरमहान ईश्वर
64.मृत्युंजयजिसने मृत्यु को जीत लिया हो
65.रुद्ररुद्र का मतलब होता है पराक्रमी और साहसी
66.रुद्रांशरुद्रांश नाम का मतलब भगवान शिव का अंश होता है।
67.वरदवरदान देने वाले
68.विभवमहादेव के एक नाम ‘विभवै’ को हमने थोड़ा सा छोटा कर अभी चलने वाले नामों का रूप दिया है। इसका मतलब है “अति करुणामय”।
69.विश्वेश्वरसारे विश्व के ईश्वर
70.वीरभद्रवीर होते हुए भी शांत स्वरूप वाले
71.वृषांकबैल के चिह्न वाली ध्वजा वाले
72.व्‍योमकेशव्‍योम का अर्थ आकार और केश का मतलब बाल होते हैं।
73.शंकरआनंद के परम दाता, शुभ
74.शर्वकष्टों को नष्ट करने वाले
75.शंभूसौंदर्य, प्रकृति के स्रोत
76.शाश्वतनित्य रहने वाले
77.शूलपाणीहाथ में त्रिशूल धारण करने वाले
78.शूलीनत्रिशूल धारण करने वाले
79.श्रीकंठसुंदर गले वाले
80.श्रीकांतसुंदर शरीर वाले
81.सर्वशिवसदा शुद्ध
82.सात्विकसत्व गुण वाले
83.सूर्यायसूर्य मे जो प्रकाश है, वह ही शिव है।
84.सोमेश्वरजो चंद्रमा के देव हों
85.हरहर्ष , आनंद,धरती को हरने वाला
86.स्वयंभूभगवान शिव की अद्वितीयता, अनन्यता
87.सुप्रीतबहुत खुश,प्रसन्न
88.गिरीशहिमालय के स्वामी
89.नियमसमाज, व्यवसाय, शैक्षणिक संस्थान
90.परमअत्यंत
91.मूडसुखदाता
92.पुष्करपुष्प के समान खिले हुए नेत्र वाले
93.अर्थिगम्पप्रार्थियों को प्राप्त होने वाले
94.सदाचारश्रेष्व आचारण वाले
95.चन्द्रापीडचन्द्रमा को शिरोभूषण के रूप में धारण करने वाले
96.चन्द्रमौलिसिर पर चन्द्रमा का मुकुट धारण करने वाले
97.विश्वम्भेश्वरविश्व का भरण-पोषण करने वाले श्रीविष्णु के भी ईश्वर
98.वेदान्तसारसंदोहवेदान्त के सारतत्व सच्चिदानन्दमय ब्रहम की साकार मूर्ति
99.नीललोहितगले में नील और शेष अंगों में लोहित वर्ण वाले
100.कपालीहाथ में कपाल धारण करने वाले
101.ध्यानाधारध्यान के आधार
102.गौरीभर्तागौरी अर्थात पार्वती के पति
103.अष्टमूर्तिजल, अग्नि, वायु, आकाश, सूर्य, चन्द्रमा पृथ्वी और यजमान इन आठ रूपों वाले
104.ज्ञानगम्यज्ञान से ही अनुभव में आने के योग्य
105.गणेश्वरप्रमथगानों के स्वामी
106.धूर्जटिजटा के भार से युक्त
107.सुभगसौभाग्यशाली
108.प्रणवात्मकओंकार स्वरूप अधवा प्रणव के वाच्यार्थ
109.कालकालकाल के भी काल (समय से परे या बलवान)
110.उन्नधबनानरहित
111.कृत्तिवासीगजासुर के धर्म को वस्त्र के रूप में धारण करने वाले
112.दिव्यायुचपाशुपत आदि दिव्यास्त्र धारण करने वाले
113.दुर्वासादुर्वासा नामक मुनि के रूप में अवतीर्ण
114.जुषासेवन करने योग्प
115.स्कन्दगुरुकार्तिकेयजी के गुरु
116.परमेष्ठीअपनी प्रकृष्ट महिमा में स्थित रहने वाले
117.परात्परकारण के भी कारण
118.पुरशासनतीन मायामय असुरपुरों का दमन करने वाले
119.अनादिमध्यनिधनआदि, मध्य और अन्त से रहित
120.कुबेरबन्धुकुबेर को अपना भाई मान वाले
121.गिरिशकैलास के अधिपति
122.श्रीकण्ठआयामसुषमा से सुशोभित कण्ठवाले
123.लोकवणोत्तमसमस्त लोकों और वर्णों से श्रेष्ठ
124.गिरिजाधवपार्वती के पति
125.मृदूकोमल स्वभाव वाले
126.कोदण्डीधनुर्धर
127.नीलकण्ठकण्ठ में हालाहल विष का नील चिहन धारण करने वाले
128.समाधिवेद्यसमाधि अथवा चित्तवृत्तियों के निरोध से अनुभव में आने योग्य
129.सुरेशदेवताओं के स्वामी
130.विशालाक्षबड़े-बड़े नेत्रों वाले
131.मृगव्याधवन में व्याप या किरात के रूप में प्रकट हो शूकर के ऊपर बाण चलाने वाले
132.सूर्यतापनसूर्य को भी दण्ड देने वाले
133.धर्मधामधर्म के आश्रय
134.परश्नुधीपरशुधारी
135.उग्रसंहारकाल में भयंकर रूप धारण करने वाले.
136.पशुपतिमायारूप में बंधे हुए पाराबद्ध पशुओं (जीवों) को तत्यज्ञान के द्वारा मुक्त करके यथार्थरूप से उनका करने पालन वाले.
137.भगवान्सम्पूर्ण ऐश्वर्य, धर्म, यह, श्री, ज्ञान तथा वैराग्य के आश्रय
138.प्रियभक्तभक्तों से प्रेम करने वाले
139.भगनेत्रभित्भगदेवता के नेत्र का भेदन करने वाले
140.ताथर्पगरुड़रूप
141.परंतपशत्रुता रखने वालों को संताप देने वाले
142.क्षमाक्षेत्रम्क्षमा के उत्पत्ति स्थान
143.दक्षकुशन
144.दातादानी
145.सूक्ष्मइन्द्रियातीत और सर्वव्यापी
146.कामशासनकामदेव का दमन करने वाले
147.लोककर्ताविश्व जगत की सृष्टि करने वाले
148दयाकरभक्तोपर कृपा करने वाले
149.मृगपतिमृग के पालक
150.श्मशाननिलयस्मशानवासी
151.महेश्वरसबसे महान् ईश्वर
152.खटवांगीखाट के पाये की आकृति का एक आयुध धारण करने वाले
153.पिनाकीपिनाक नामक धनुष धारण करने वाले
154.पुषवाहनवृषभ या धर्म रूपी वाहन धारण करने वाले
155.चित्रवेषविचित्र वेषधारी
156.महाकर्ताविराट ब्रह्माण्ड की सृष्टि करने के समय महान कर्तृत्व से सम्पन्न
157.तमोहरअज्ञानान्धकार को दूर करने वाले
158.गोप्तारक्षक
159.त्रिलोचनसूर्य, चन्द्रमा और अग्निरूप तीन नेत्रों वाले
160.महायोगीमहान् योग से सम्पन
161.देवदेवदेवताओं के भी आराध्य
162.वामदेवलोक के विपरीत स्वभाव वाले देवता
163.परिवृद्धस्वामी
164.दृढ़कभी विचलित न होने वाले.
165.वागीशवाणी के अधिपति
166.शुचिसत्तमपवित्र पुरुषों में भी सबसे श्रेष्ठ
167.पटुसब कुछ करने में समर्थ एवं कुशल
168.सर्वप्रमाणसंवादीसम्पूर्ण प्रमाणों में सामजस्य स्थापित करने वाले
169.विश्वरूपजगलवरूप
170.विरूपाक्षविकट नेत्र वाले
मुझे लगता है कि अपने ‘शिव भगवान’ के नामों को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने बेटे के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपने बेटे के लिए नाम रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें –

शिव नाम का छोटा नाम क्या है?

शिव का छोटा नाम शंकर है।

शिवांश किसका बेटा है?

शिवांश शिव के वंशज के रूप में भगवान कार्तिकेय (स्कंद, मुरुगन, सुब्रह्मण्य) को माना जाता है। ये शिव और पार्वती के पुत्र हैं और स्कंद पुराण में उनके जीवन का विस्तृत वर्णन है।

शिव के 28 अवतार कौन कौन से हैं?

शिव के अवतार – ऋषि दुर्वासा, महेश, वृषभ, पिप्पलाद, वैश्या नाथ, द्विजेश्वर, हंसरूप, अवधूतेश्वर, भिक्षुवर्य, सुरेश्वर, ब्रह्मचारी, सुनटनर्तक, द्विज, अश्वत्थामा, किरात, नतेश्वर आदि जन्मे. इन अंशावतार का उल्लेख ‘शिव पुराण’ में भी मिलता है

शिव के अन्य नाम क्या है?

शिव के अन्य नाम महाकाल, आदिदेव, किरात, शंकर, चन्द्रशेखर, जटाधारी, नागनाथ, मृत्युंजय , त्रयम्बक, महेश, विश्वेश्वर, महारुद्र, विषधर, नीलकंठ, महाशिव, उमापति , काल भैरव, भूतनाथ, त्रिलोचन , शशिभूषण आदि।

शिव जी के कुल कितने बच्चे हैं?

शिवजी के 2 पुत्र और 5 बेटी हैं।

निष्कर्ष-

उम्मीद है कि आप अपने बच्चे के लिए भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment