क्ष से नाम लड़का

अगर आप क्ष से नाम खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हे-मुन्हे मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम ‘क्ष’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटे का नामकरण करने के लिए ‘क्ष’अक्षर के नामों की सूची देखें।

क्ष से नाम एवं अर्थ –

Baby boy के लिए क्ष से नाम एवं उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं-

Sr.No.‘क्ष’ और ‘ष’अक्षर से नामनाम का अर्थ
1.क्षितिजधरती का राजा, हॉरिजोन, सीमा
2.क्षिरिकदया करनेवाला, कृपा करनेवाला
3.क्षितुजधरती पुत्र, धरती से जन्मा
4.क्षेमिकमंगल, सुखी
5.क्षेणिमबहुरूपी, विभिन्न
6.क्षेममंगल करने वाला, सौभाग्य का स्वरूप
7.क्षिराजआयुर्वेद का ज्ञानी, जड़ी बूटियों का ज्ञान रखने वाला
8.क्षमितशांतिप्रिय, खुश रहने वाला
9.क्षणांशएक पल, वक्त
10.क्षम्यजो क्षमा कर दे, दयावान
11.क्षरोदसमुद्र से भी विशाल, महान
12.क्षरिकमूल, बुनियाद
13.क्षमिकसक्षम, योग्य
14.क्षत्रपक्षत्रिय राजा, शासक
15.क्षतजीतसमस्याओं को नष्ट करने वाला
16.क्षणदएक पल, वक्त
17.क्षणजीवंत, समय
18.क्षेणिकउच्च श्रेणी, पदक्रम
19.क्षिरितगोरा, सुंदर
20.क्षितिकधरा, मजबूत
21.क्षितिधरभगवान, धरती को धारण करने वाला
22.क्षरितवास्तविक, सच्चा
23.क्षोणिकस्थिर, शांत
24.क्षणिकअवसर, क्षण
25.क्षमकक्षिवक्षमादान देने वाला, याचना सुनने वाला
26.क्षेमसमृद्ध, शांत
27.क्षेम्यकल्याण करनेवाला, देवता
28.क्षीरिजसमृद्धि, धनी
29.क्षयमस्वर्ग के देवता, सुंदरता
30.क्षयमितस्वर्ग जैसा सुंदर, देव स्वरूप
31.क्षेमांककलाकार, रचनात्मक
32.क्षेमचन्द्रशांति का स्वामी
33.क्षितीशसंप्रभु, सम्राट
34.क्षेमेंद्रकल्याण के देवता, कल्याण करने वाला
35.क्षेत्रपालक्षेत्र का राजा, भूमि का स्वामी
36.क्षीरसागरमानसरोवर, भगवान विष्णु का निवास
37.क्षणदीपहर पल को रोशनी से भर देनेवाला, प्रकाशमयी
38.क्षैतिजक्षितिज से संबंधित
मुझे लगता है कि अपने इन नामों को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने बेटी के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपनी बेटी के लिए नाम रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें-

निष्कर्ष –

उम्मीद है कि आप अपने बच्चे के लिए ‘क्ष से नाम’ रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता  होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं  ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment