फ से नाम लिस्ट बॉय हिन्दू

अगर आप फ से नाम लिस्ट बॉय हिन्दू खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हें-मुन्हें मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम ‘फ’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटे का नामकरण करने के लिए ‘फ’अक्षर के नामों की सूची देखें।

फ अक्षर से हिन्दू लड़को के नाम एवं अर्थ –

प्राचीन काल से ही हमारे हिन्दू धर्म में नाम रखे की प्रथा चली आ रही है। हमारे हिन्दू धर्म में ऐसा नाम रखा जाता हैं, जिसका कोई अर्थ निकलता है। हमारे धर्म में ऐसी विधि बनाई गई है, जिसे अपने बच्चे का नाम रखा जाता है। जीवन  में बच्चें के नाम से ही उसकी पहचान मिलती है। इसलिए नाम रखने की प्रथा चली आ रही है। जिसे बच्चे के लिए फ अक्षर से शुरु होने वाले लड़कों के नाम एवं उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं:-

Sr.No. नामनाम का अर्थ
1.फागुनआकर्षक, माह
2.फाल्गुनशीत मौसम में जन्मा
3.फलेशफल की इच्छा, अच्छे नतीजे की चाह रखने वाला
4.फलितपरिणाम, अच्छा नतीजा
5.फलितांशपरिणामों को स्वीकार करनेवाला
6.फाल्गुप्यारा, प्रिय
7.फलादित्यपरिणामों का उजाला, परिणाम से मिली ऊर्जा
8.फलनफलीभूत होना, अच्छा परिणाम आना
9.फतिनमोहक, आकर्षक
10.फतेहदीपजीत का दीपक, आस
11.फलांकुरफल का अंकुर, नयापन
12.फारसप्राकृतिक मिठास, फलों का रस
13.फतेहरूपजीत का स्वरूप
14.फोजिंदरस्वर्ग में देवों की फौज
15.फ्रवेशदेवदूत, फरिश्ता
16.फलोत्त्मबेहतरीन परिणाम, उचित निर्णय
17.फतेहमीतजीत को अपना दोस्त मानने वाला
18.फनिंदरस्वामी, शिव का रूप
19.फणीशदेवता, वासुकि
20.फणीश्वरभगवान, सर्वशक्तिमान शिव का रूप
21.फतेहनामहमेशा ही जीत को अपने नाम करनेवाला
22.फतेहजीतविजेता,  जीत का स्वामी
23.फणिभूषणभगवान, शक्तिशाली
24.फलराजपरिणाम सुनानेवाला, राजा
25.फलचारीपरिणाम से भरपूर, अच्छे परिणाम
26.फलदीपपरिणामों का प्रकाश
27.फलोदरजिसे फल सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं, जो सिर्फ फल ही खाता है
28.फलानंदपरिमाण का आनंद लेनेवाला,
29.फनेश्वरपूजनीय, सर्पों को माननेवाला
30.फनेंद्रसर्पों के देवता, शिव की तरह शक्तिशाली
31.फ्रवशरक्षक फरिश्ता
32.फेनिलझागदार
33.फणीश्वरनागों के देवता, वासुकी
34.फणीशभगवान शिव, लौकिक नागिन शेष
35.फणींदाब्रह्मांडीय नागिन शेष
36.फानीभूषणभगवान शिव, एक है जो एक आभूषण के रूप में एक नागिन पहनता
37.फलगुसुंदर
38.फूलेंदुपूर्णचंद्र
39.फणींद्रनाथभगवान विष्णु, लौकिक नागिन शेष के भगवान
40.फणींद्रादेवताओं के राजा
41.फनीनाथनागों के देवता
42.फानी भुसानभगवान शिव, एक है जो एक आभूषण के रूप में एक नागिन पहनता
43.फणीसाँप
44.फणेशदिखाई देते हैं, सुंदर
आपको ‘फ’अक्षर से कम ही विकल्प देखने को मिला, लेकिन इसमें काफी ‘फ’अक्षर के नाम दिए गए हैं। उम्मीद है कि आपको ‘फ’अक्षर के नाम पसंद आया होगा।

फ नाम की राशि क्या है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फ नाम की धनु राशि होती हैं। ये लोग स्पष्टवादी और साहसी होते हैं ,इस राशि का स्वामी गुरु ग्रह है।

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष –

उम्मीद है कि आप अपने बच्चे के ‘फ’ अक्षर से शुरू होने लड़ाकों नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं हिन्दू ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment