ओ नाम लिस्ट बॉय हिन्दू

अगर आप ओ नाम लिस्ट बॉय हिन्दू खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हें-मुन्हें मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने हिन्दू बच्चे का नाम ‘ओ’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटे का नामकरण करने के लिए ‘ओ’अक्षर के नामों की सूची देखें।

ओ नाम लिस्ट बॉय हिन्दू अर्थ-

प्राचीन काल से ही हमारे हिन्दू धर्म में नाम रखे की प्रथा चली आ रही है। हमारे हिन्दू धर्म में ऐसा नाम रखा जाता हैं, जिसका कोई अर्थ निकलता है। हमारे धर्म में ऐसी विधि बनाई गई है, जिसे अपने बच्चे का नाम रखा जाता है। जीवन में बच्चें के नाम से ही उसकी पहचान मिलती है। इसलिए नाम रखने की प्रथा चली आ रही है। जिसे अपने हिन्दू बच्चे के लिए ओ नाम लिस्ट एवं उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं:-

Sr.No.नामनाम का अर्थ
1.ओमजीवन का सृजन, योग और ध्यान का पहला मूल अक्षर
2.ओंकारमूल मंत्र, मंत्रों का वाक्यांश
3.ओनीरचमकदार
4.ओजसशरीर की ताकत, आलोक, जीवन शक्ति
5.ओजयितपराक्रमी, साहसी
6.ओप्पिलनअद्वितीय रत्न
7.ओजमउत्साह
8.ओमांशॐ, ॐ का पवित्र प्रतीक
9.ओगनसंयुक्त, एकजुट
10.ओनिषभगवान कृष्ण का एक नाम, मन का स्वामी
11.ओमस्वतमित्रवत, अनुकूल
12.ओजधजो ताकत दे
13.ओवियनकलाकार, प्रतिभाशाली कारीगर
14.ओजस्वीदिव्य प्रकाश से भरा
15.ओमिशओम का स्वामी
16.ओमेशसर्वशक्तिमान
17.ओहसप्रशंसा, अभिनन्दन, प्रसिद्द व्यक्ति
18.ओकपतिघर का स्वामी
19.ओजनलहर
20.ओमकारेश्वरभगवान शिव के कई नामों में से एक
21.ओईसीनदिव्य, सुन्दर, उत्कृष्ट
22.ओनीतसुंदरता
23.ओनैनदृष्टि
24.ओबलेशभगवान शिव का एक नाम
25.ओजलशानदार, भव्य
26.ओकेंद्रकेसर
27.ओजस्वितमजबूत, उज्ज्वल
28.ओघवंतराजा, सम्राट
29.ओमरानठोस संरचना, मजबूत
30.ओम्जालौकिक एकता का जन्म
31.ओमकृशभगवान कृष्ण के कई नामों में से एक
32.ओमनापवित्र, शुद्ध
33.ओनिसमन का स्वामी
34.ओशीदिव्य, ईश्वरीय, उत्कृष्ट
35.ओजस्विनतेजस्वी, उज्जवल
36.ओमावओम का अवतार, भगवान का अवतार
37.ओरिसवृक्ष
38.ओरमास्वतंत्र पुरुष
39.ओरीदानवीर राजा
40.ओपेशआधार, समर्थन
41.ओहामेडिटेशन, सच्चा ज्ञान
42.ओमकारापवित्र शब्द ओम की ध्वनि
43.ओमप्रकाशप्रकाश का देवता, पवित्र प्रकाश
44.ओमदत्तभगवान का आशीर्वाद
45.ओमेंद्रभगवान, सर्वोच्च शक्ति
46.ओघादृष्टि
47.ओलीबहादुर
48.ओमजादिव्य शक्ति से जन्मा
49.ओमकारनाथभगवान शिव का एक और नाम
50.ओमस्वरूपदेवत्व की अभिव्यक्ति
51.ओरमनसैनिक
52.ओम्यजीवनप्रद
53.ओढवजीभगवान कृष्ण
54.ओजस्यताकतवर, मजबूत
55.ओकसघर, आश्रय
56.ओमनजीवन देने वाला
57.ओमरनयुग, समय
58.ओनिकफौजी, सैनिक
59.ओज़ैरएक पैगंबर
60.ओज़ाफरसिंह के समान
61.ओरैबीजानने का इच्छुक, नजरिया, बुद्धिमान, और जिसके पास दृष्टि है
62.ओवैबपश्चाताप करने वाला
63.ओवैसीबहादुर, प्रतिभाशाली
64.ओवैसनबी के एक साथी
65.ओसामाशेर की तरह
66.ओंशुदाप्रार्थना
67.ओमिदउम्मीद, आशा
68.ओज़ानकवि
69.ओमैरप्रतिभाशाली
70.ओलस्यारमित्रतापूर्ण स्वभाव वाला
71.ओंकरजितदेवताओं के नाम की विजय
72.ओपराजप्रभु का राज्य
73.ओमहासदा आनंदित
74.ओपजयस्थिर चित्त
75.ओपकारभगवान का आशीर्वाद
76.ओपिंदरपरमात्मा के करीब होना
मुझे लगता है कि अपने ओ नाम लिस्ट बॉय हिन्दू नाम को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने हिन्दू लड़के के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपने हिन्दू बेटे के लिए नाम रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें-

ओ नाम की राशि क्या है?

ओ नाम की राशि ‘वृषभ‘ होती है इसका स्वामी शुक्र है। वृषभ राशि के जातक सच्चाई और ईमानदारी को बेहद पसंद करते हैं, यह दृढ़ निश्चयी होते हैं। केतू के शासन के कारण O नाम के लोगों का जीवन में तरह- तरह के बदलाव आते हैं।

ओ नाम वाले लोग कैसे होते हैं?

O अक्षर के नाम वाले लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं। ये लोग बोलते कम और काम ज्यादा करते हैं। दिल के तो ये लोग बहुत साफ होते हैं, इसलिए इनके स्वभाव में विनम्रता झलकती है। इस अक्षर के नाम वाले लोग आधुनिक जीवन जीना पसंद करते हैं।

निष्कर्ष –

उम्मीद है कि आप अपने बच्चें के लिए ओ नाम लिस्ट बॉय हिन्दू रखने के लिए बहुत सारे विकल्प मिले होंगे। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं हिन्दू ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment