हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम

अगर आप हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हे-मुन्हे मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटे का नामकरण करने के लिए हनुमान जी के नामों की सूची देखें।

हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम

हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम एवं उनके अर्थ –

Baby boy के लिए हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम एवं उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं-

Sr.No.नामनाम का अर्थ
1.आदित्यजासूर्यपुत्र या आदित्य का पुत्र
2.अक्षयवर्धनअक्षय की वृद्धि करने वाला
3.आंजयअजेय, जिसे हराया न जा सके
4.अंजनीसुतमाता अंजना से संबंधित करता है,
6.अभ्यंतभय से रहित
7.अंजनीपुत्रअंजनी के पुत्र
8.अन्जनागर्भसम्भूताअंजनी के गर्भ से जन्म लेने वाले
9.अक्षहन्त्रेरावण के पुत्र अक्षय का अंत करने वाले
10.अमित विक्रमजिसका एक वीरता असीम और अथाह है
11.अनिलवायु, शुद्ध, वायु के देवता
12.आंजनेयाअंजना का पुत्र
13.अतुलितजिसकी तुलना न हो सके
14.बजरंगीएक सेनानी जो अच्छे के लिए लड़ता है
15.बजरंगबलीवज्र के समान शक्तिशाली” या “बजरंग बल से सम्पन्न
16.भक्तिमानभक्ति में रमने वाला
17.भक्तवत्सलअपने भक्तों का रक्षक, जो अपने सभी भक्तों से प्रेम करता है
18.भविष्यचतुराननायजो भविष्य के प्रति जागरूक है
19.चतुर्भुजचार हाथ वाले
20.चिरंजीवीअमर, हनुमान जी को अमर माना जाता है
21.दशबाहवेदस भुजाओं वाले
22.दान्तशांत
23.दीनबांधवदीनों के रक्षक
24.धीरनिर्भीक, साहस वाले
25.ध्यानांजनेयध्यानस्थ मूड में
26.गंधमादन शैलस्थगंधमादन पर्वत पार निवास करने वाले
27.गुणसागरगुणों का महासागर
28.ज्ञानसागरज्ञान का महासागर
29.हनुमंतजिसके गाल फुले हुए हैं
30.केशरिनंदनकेशरी के पुत्र
31.कामरूपिणजो इच्छानुसार रूप बदल सकता है। हनुमान अपने शरीर के आकार को बहुत बड़ा या बहुत छोटा कर सकते हैं।
32.कांचनाभसुनहरे रंग  के शरीर वाले
33.कपीश्वरकपि (वानरों) के देवता
34.लोकपूज्यब्रह्मांड द्वारा पूजित
35.महाद्युतसबसे तेजस
36.महातपसीमहान तपस्वी
37.महावीरसबसे बहादुर
38.महायोगीमहान योगी
39.मनोजवायजिसकी हवा जैसी गति है
40.मारुतीमारुत के पुत्र
41.मारुतिनंदनहनुमान को मारुतिनंदन भी कहा जाता है
42.पवनसुत/ पवनपुत्रवायु के पुत्र या हवा का संतान
43.फाल्गुन सखाअर्जुन का मित्र
44.पिंगाक्षजिसकी आँखें पीली-भूरी हों
45.पञ्चमुखी हनुमानपाँच रूपों वाला हनुमान या पाँच मुखों वाला
46.प्रभवेलोकप्रिय भगवान
47.प्रज्ञायविद्वान या बुद्धि वाला
48.प्रसन्नात्मनेहमेशा प्रसन्न रहने वाले
49.प्रतापवतेवीरता के लिए प्रसिद्ध
50.रामदूतभगवान राम के दूत
51.रामभक्तराम के भक्त
52.रामेष्ठभगवान राम के प्रति समर्पित
53.रत्नकुण्डलायकान में मणियुक्त कुंडल धारण करने वाले
54.रीतमपवित्र कर्म, सुंदर
55.रुद्रांशभगवान शिव का अंश
56.रुद्रायभगवान शिव से उत्पन्न
57.समीरतनुजपवन देव के पुत्र
58.सागरोत्तारकसागर को उछल कर पार करने वाले
59.सीताशोकविनाशकसीता के शोक का नाशक
60.संकटमोचनसंकट से मुक्त करने वाला
61.सर्वमंत्रसभी भजनों और मंत्रों का उच्चारण
62.सुरार्चितदेवताओं द्वारा पूजनीय
63.शौर्यजो निर्भय, पराक्रमी, बहादुर है
64.स्फटिकाभाएकदम शुद्ध
65.सुचयेपवित्र
66.शान्तरचना करने वाले
67.तेजससबसे तेजवान
68.वाग्धीक्षवक्ताओं के देव
69.वाग्मिनेवक्ता
70.वीर हनुमानशूरवीर हनुमान
71.वज्रकायवज्र जैसे शरीर वाले
72.वातात्मजवायुदेव के पुत्र
73.वायुनंदनवायुदेव के पुत्र
74.विजितेन्द्रियवह जिसने सभी इंद्रियों अर्थात काम या कामवासना, क्रोध, माया या भौतिकवाद आदि में महारत हासिल की है।
75.वज्रनखावज्र की तरह मजबूत नाखून वाले
76.योगिनयोगी या संत
77.लङ्कादीपहनलंका को दीप की तरह ज्वलित करने वाला
मुझे लगता है कि अपने हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नामों को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने बेटे के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपने बेटे के लिए नाम रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष-

उम्मीद है कि आप हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment