ण से नाम लिस्ट एवं उनके मतलब

अगर आप ण से नाम लिस्ट खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हे-मुन्हे मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम ण से नाम लिस्ट रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटे /बेटी का नामकरण करने के लिए ‘ण’अक्षर के नामों की सूची देखें।

ण से नाम लिस्ट एवं उनके अर्थ –

Baby के लिए ण से नाम लिस्ट एवं  उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं-

ण से नाम लिस्ट लड़का

Sr.no.नामनाम का अर्थ
1.णम्रविनम्र, नम्र, सजीव
2.णीलनीला रंग, ज्ञान, शांति
3.णीतनीति, न्याय, नैतिकता
4.णिधिसंग्रह, धन, संपत्ति
5.णिर्जरजल, जलसा, जलधि
6.णीरजल, जलसा, जलधि
7.णिर्मलनिर्मल, पावन, शुद्ध
8.णिर्भयबिना भय, निर्भीक, निडर
9.णिखिलसभी, पूरा, संपूर्ण
10.णकाशस्तर को छूने वाला

ण से नाम लिस्ट लड़की

Sr.no.नामनाम का अर्थ
1.णीतानीति, न्याय, नैतिकता
2.णिधिसंग्रह, धन, संपत्ति
3.णिशाउम्मीद, आशा, सपना
4.णम्रताविनम्रता, नम्रता, सजीवता
5.णितीनैतिकता, नीति, सावधानी
6.णीलमनीला रत्न, ज्ञान, शांति
7.णिर्जलापावन, निर्मल, अपवित्र
8.णीरजाजल, जलसा, जलधि
9.णिर्मलानिर्मल, पावन, शुद्ध
10.णिखिलासभी, पूरा, संपूर्ण
मुझे लगता है कि अपने ण से नाम लिस्ट को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने बेटे/बेटी के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपने बेटे/बेटी के लिए नाम रख लीजिए।

निष्कर्ष-

उम्मीद है कि आप ण से नाम लिस्ट रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment