50+ क्ष से लड़कियों के नाम

अगर आप क्ष से लड़कियों के नाम खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हे-मुन्हे मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम ‘क्ष से लड़कियों के नाम‘ रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटी का नामकरण करने के लिए ‘क्ष’अक्षर के नामों की सूची देखें।

क्ष से लड़कियों के नाम एवं अर्थ –

Baby girl के लिए क्ष से लड़कियों के नाम एवं  उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं-

Sr.No. नामनाम का अर्थ
1.क्षमीराशान्ति, सुख, सांत्वना
2.क्षीरमयीदूध से भरी, पूर्णता
3.क्षितिजपृथ्वी, सूर्योदय, नृत्यशाला
4.क्षितारातारा, सितारा, नक्षत्र
5.क्षपाआशीर्वाद, कृपा, रक्षा
6.क्षीरसागरीदूध समुद्र, सागरी
7.क्षितिजाधरा की पुत्री, देवी
8.क्षिप्राभारत में एक नदी का नाम, चंचलता, पावन
9.क्षमामाफी, दया
10.क्षितिधरती, भूमि
11.क्षिरिकादयावान, कृपा
12.क्षीरजाआयुर्वेद की देवी, जड़ी बूटियों का ज्ञान रखने वाली
11.क्षमिताशांत, सक्षमता
12.क्षेमवतीकल्याण की देवी, मंगल करने वाली
13.क्षेमीमंगलकारी, सौभाग्य
14.क्षोणिपृथ्वी, धरा
15.क्षिताधरती, विशाल
16.क्षत्रिकाशूरवीर, बलशाली
17.क्षीराजड़ी-बूटी का नाम, मूल
18.क्षितुजाधरती से उत्पन्न
19.क्षेमिकासुख, कुशल
20.क्षेणिमाविविध, बहुरूपता
21.क्षिराक्षीज्ञानी, बुद्धि
22.क्षेणिकाउच्च श्रेणी, दर्जा
23.क्षिरितादूध जैसी सफेद, सुंदर
24.क्षितिकाधरती, पृथ्वी
25.क्षितिरूपाधरती जैसी विशाल, विनम्र
26.क्षमतासक्षम, शक्तिशाली
27.क्षिप्रताचंचल, कोमल
28.क्षितिधरिकाधरती को धारण करनेवाली, शक्ति का रूप
29.क्षरितामौलिक, आधार
30.क्षरिकाशुरूआत, बुनियादी
31.क्षमिकासमर्थ, काबिल
32.क्षत्रपीक्षत्रियों की रानी, उच्च
33.क्षतजितासमस्याओं का सामना करनेवाली
34.क्षणदाएक पल, वक्त
35.क्षणजीविकाजीवंत, खुशहाल
36.क्षणांशीसमय, क्षण
37.क्षम्यताक्षमा करनेवाली, दयावान
38.क्षरोदिकासमुद्र की स्वामिनी, विशाल
39.क्षीरोदधिक्षीर सागर, पवित्र स्थल, मानसरोवर झील
40.क्षितिजिताभूमि को जीतनेवाली, शक्ति से भरपूर
41.क्षेत्राजगह, स्थल
42.क्षेमाशांतिप्रिय, रास, समृद्ध नारी
43.क्षेम्याकल्याण करनेवाली, देवी
44.क्षिपारात्रि, ठंडक
45.क्षीरिजासमृद्धि, धन की देवी
46.क्षिरसादेवी, धनी
47.क्षोणिअचल, अडिग, दृढ़
48.क्षणिकाकुछ क्षण, समय
49.क्षमशविक्षमा करनेवाली, दयालु
50.क्षनप्रभाबिजली, तेज
51.क्षयमरानीस्वर्ग की रानी, देवी
52.क्षयमास्वर्ग जैसी सुंदर, देवी स्वरूप
53.क्षेमंकरीकलात्मक, रचनात्मक
54.क्षिताप्रत्यक्ष, प्रकट
55.क्षितिशाधरती की स्वामिनी, ईश्वर का स्वरूप
मुझे लगता है कि अपने इन नामों को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने बेटी के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपनी बेटी के लिए नाम रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष-

उम्मीद है कि आप क्ष से लड़कियों के नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment