भगवान सूर्य के नाम पर बच्चों के नाम|108 Bhagwan Surya ke Naam per Bacchon ke Naam

अगर आप भगवान सूर्य के नाम पर बच्चों के नाम आपके घर में नन्हे-मुन्हें मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम ”भगवान सूर्य के नाम पर बच्चों के नाम” रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटे का नामकरण करने के लिए सूर्य भगवान के नामों की सूची देखें।

भगवान सूर्य के नाम पर बच्चों के नाम|108 Bhagwan Surya ke Naam per Bacchon ke Naam

प्राचीन काल से ही हमारे देश में नाम रखे की प्रथा चली आ रही है। हमारे देश में ऐसा नाम रखा जाता हैं, जिसका कोई अर्थ निकलता है। हमारे धर्म में ऐसी विधि बनाई गई है, जिसे अपने बच्चे का नाम रखा जाता है। जीवन में बच्चें के नाम से ही उसकी पहचान मिलती है। इसलिए नाम रखने की प्रथा चली आ रही है। जिसे बच्चे के लिए “भगवान सूर्य देव” के नाम पर बच्चों के नाम एवं उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं:-

सूर्य देव के 108 नाम|108 names of surya bhagwan-

इस लेख में सूर्य देव के 108 नाम निचे दिए गए हैं, जिसे आप पढ़कर किसी एक प्यारा-सा नाम अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं –

Sr.No.नामनाम का अर्थ
1.अरुणतांबे जैसे रंग वाला
2.आदित्यअदिति के पुत्र
3.असमानबलअसमान बल वाले
4.आर्तरक्षकपीड़ा से रक्षा करने वाले
5.शरण्यशरण देने वाला
6.करुणारससिन्धुकरुणा-भावना के महासागर
7.आदिभूतप्रथम जीव
8.अखिलागमवेदिनसभी शास्त्रों के ज्ञाता
9.अच्युतजिसका अंत विनाश न हो सके
10.अखिलज्ञसब कुछ का ज्ञान रखने वाले
11.सुशीलनेक दिल वाला
12.सुप्रसन्नबहुत उज्ज्वल
13.ईशईश्वर
14.वन्दनीयस्तुति करने योग्य
15.इन्दिरामन्दिराप्तइन्द्र निवास का लाभ पाने वाले
16.भानुअद्भुत तेज के साथ
17.इन्द्रदेवताओं के राजा
18.इज्यपरम पूजनीय
19.विश्वरूपसभी रूपों में दिखने वाला
20.इनाबहुत शक्तिशाली
21.अनन्तजिसका कोई सीमा न हो
22.सुवर्चस्तेजोमय चमक वाले
23.वसुप्रदधन दान करने वाले
24.वसुदेवता
25.वासुदेवश्री कृष्ण
26.उज्ज्वलधधकता हुआ तेज वाला
27.उग्ररूपक्रोध में रहने वाले
28.ऊर्ध्वगआकार बढ़ाने वाला
29.विवस्वतचमकता हुआ
30.उद्यत्किरणजालरोशनी की बढ़ती कड़ियों का एक जाल उत्पन्न करने वाले
31.हृषिकेशइंद्रियों के स्वामी
32.ऊर्जस्वलपराक्रमी
33.वीरनिडर , लड़ाकू
34.निर्जरन बिगड़ने वाला
35.जयजीत हासिल करने वाला
36.ऊरुद्वयाभावरूपयुक्तसारथीबिना जांघों वाले सारथी
37.ऋषिवन्द्यऋषियों द्वारा पूजनीय
38.रुग्धन्त्ररोग विनाशक
39.ऋक्षचक्रचरसितारों के चक्र के माध्यम से चलने वाले
40.ऋजुस्वभावचित्तप्रकृति की वास्तविक शुद्धता को पहचानने वाले
41.नित्यस्तुत्यप्रशस्त के लिए तैयार रहने वाला
42.ऋकारमातृकावर्णरूपऋकारा पत्र के आकार वाला
43.उज्ज्वल तेजसदीप्ति वाला
44.ऋक्षाधिनाथमित्रतारों के देवता के मित्र
45.पुष्कराक्षकमल नयन वाले
46.लुप्तदन्तजिनके दांत नहीं हैं
47.शान्तशांत रहने वाले
48.कान्तिदसुंदरता के दाता
49.जन्ममृत्युजराव्याधिवर्जितयुवा, वृद्धा, बचपन सभी अवस्थाओं से दूर रहने वाले
50.उच्चस्थान समारूढरथस्थबुलंद इरादों के साथ रथ पर चलने वाले
51.असुरारीराक्षसों के दुश्मन
52.कमनीयकरइच्छाओं को पूर्ण करने वाले
53.अब्जवल्लभअब्जा के दुलारे
54.अन्तर्बहिः प्रकाशअंदर और बाहर से चमकने वाले
55.परम ज्योतिषपरम प्रकाश वाले
56.अहस्करदिन की शुरूआत करने वाले
57.सूर्यशक्तिशाली और तेजस्वी
58.कविज्ञानपूर्ण
59.नारायणपुरुष की दृष्टिकोण वाले
60.परेशउच्च देवता
61.तेजोरूपआग जैसे रूप वाले
62.हिरण्यगर्भसंसार के लिए सोनायुक्त रहने वाले
63.सम्पत्करसफलता को बनाने वाले
64.अचिन्त्यकिसी बात की चिन्ता न करने वाले
65.आत्मरूपिणआत्मा रूपी
66.अच्युतअविनाशी रूप वाले
67.अमरेशसदा अमर रहने वाले
68.इष्टार्थदमन की इच्छा पूरी करने वाले
69.रविभभकने वाले
70.हरिपाप को हटाने वाले
71.परमात्मनअद्भुत आत्मा वाले
72.तरुणहमेशा युवा रहने वाले
73.वरेण्यउत्कृष्ट चरित्र वाला
74.घननाश करने वाल
75.कनत्कनकभूषतेजोमय रत्न वाले
76.खद्योतआकाश की रोशनी
77.लूनिताखिलदैत्यअसुरों का नाश करने वाला
78.सत्यानन्दस्वरूपिण्परमानंद प्रकृति वाले
79.अपवर्गप्रदमुक्ति के दाता
80.आर्तशरण्यदुखियों को अपने शरण में लेने वाले
81.एकाकिनत्यागी
82.भगवतदिव्य शक्ति वाले
83.सृष्टिस्थित्यन्तकारिणजगत को बनाने वाले, चलाने वाले और उसका अंत करने वाले
84.गुणात्मनगुणों से परिपूर्ण
85.घृणिभृतरोशनी को अधिकार में रखने वाले
86.बृहत्बहुत महान
87.ब्रह्मणअनन्त ब्रह्म वाला
88.ऐश्वर्यदशक्ति के दाता
89.शर्वपीडा देने वाला
90.हरिदश्वागहरे पीले के रंग घोड़े के साथ रहने वाला
91.शौरीवीरता के साथ रहने वाला
92.दशदिक्संप्रकाशदसों दिशाओं में रोशनी देने वाला
93.भक्तवश्यभक्तों के लिए चौकस रहने वाला
94.ओजस्करशक्ति के निर्माता
95.जयिनसदा विजयी रहने वाला
96.जगदानन्दहेतुविश्व के लिए उत्साह का कारण बनने वाले
97.नित्यानन्दहमेशा आनंदित रहने वाले
98.निखिलागमवेद्यसभी शास्त्रों के दाता
99.दीप्तमूर्तीसदा चमकदार रहने वाले
100.ग्रहाणांपतिग्रहों के देवता
101.भास्करप्रकाश के जन्म दाता
102.आदिमध्यान्तरहितजन्म, मृत्यु, रोग आदि पर विजय पाने वाले
103.सौख्यप्रदखुशी देने वाला
104.सकलजगतांपतिसंसार के देवता
105.अंसुप्रसन्नसबसे अधिक प्रसन्न रहने वाले
106.श्रीमत्सदा यशस्वी रहने वाले
107.श्रेयस्उत्कृष्ट स्वभाव वाले
108.सौख्यदायिनप्रसन्नता के दाता
मुझे लगता है कि अपने भगवान सूर्य देव नामों को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने बेटे के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपने बेटे के लिए नाम रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें –

सूर्य का असली नाम क्या है?

सूर्यदेव देवताओं के नायक बनकर असुरों का संहार किया, अदिति के गर्भ से जन्म लेने के कारण इन्हें आदित्य कहा जाने लगा। इसके अलावा भी सूर्य के अन्य नाम जैसे कि दिनकर, रश्मि मते, भुवनेश्वर, प्रभाकर,सविता,भानू ,दिवाकर,आदिदेव,रवि और सप्तसती हैं।

सूर्य के संस्कृत में कितने नाम हैं?

हिंदू धर्म में सूर्य को देवता माना जाता है, इसलिए संस्कृत में इसके कई नाम हैं। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, सूर्य के 108 नाम हैं, जिन्हें सूर्य अष्टोत्तर शतनामावली के नाम से जाना जाता है।

सूर्य देव की बेटी का नाम क्या है?

पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य देव की 2 पुत्रियां थीं। एक का नाम कालिंदी थी और दूसरी का नाम भद्रा थी। कालिंदी बहुत शांत स्वभाव की थीं बल्कि भद्रा उग्र स्वभाव की थी।

निष्कर्ष-

उम्मीद है कि आप भगवान सूर्य के नाम पर बच्चों के नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment