ग से मुस्लिम लड़कों के नाम एवं उनके अर्थ

अगर आप ग से मुस्लिम लड़कों के नाम खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर आएं हैं। आपके घर में नन्हें-मुन्हें मेहमान आने वाला  है, तो परिवार में सभी लोग उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए। प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग-अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चें का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम ‘ग से मुस्लिम लड़कों के नाम‘ रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने लड़कों के नामकरण करने के लिए ‘ग’अक्षर से मुस्लिम लड़कों के नामों की सूची देखें।

Muslim boy names starting with G with meanings in Hindi

ग से मुस्लिम लड़कों के नाम|Muslim Boy Names Starting with G 

प्राचीन काल से ही हमारे मुस्लिम धर्म में नाम रखे की प्रथा चली आ रही है। हमारे मुस्लिम धर्म में ऐसा नाम रखा जाता हैं, जिसका कोई अर्थ निकलता है। हमारे मुस्लिम धर्म में ऐसी विधि बनाई गई है, जिसे अपने लड़के के लिए नाम रखा जाता है। जीवन में लड़के के नाम से ही उसकी पहचान मिलती है। इसलिए नाम रखने की प्रथा चली आ रही है। जिसे बच्चे के लिए ग से मुस्लिम लड़कों के नाम एवं उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं:-

Sr.No.नामनाम का अर्थ
1.गाज्ज़लकुरान की एक पढ़ने वाला का नाम
2.गाज़्वानयोद्धा, एक साथी, अभियान पर एक, जीत के लिए
3.गफूरमाफ करने वाला, क्षमाशील
4.ग़फ्फरक्षमाशील, माफ करने वाला
5.ग़ज़वान मस्त, खुशहाल
6.ग़ालिब विजेता, प्रबल
7.गोहरषदमुबारक गहना
8.ग़ाज़ी योद्धा, विजेता
9.ग़ायसबारिश, वर्षा
10.ग़ानीधनी, सम्पन्न
11.गुटईफअच्छी तरह कार्य से करना
12.गुलशनफूलों की बाग
13.गुलबरफूलों की गिराने वाला, उदार
14.गायसुद्दीनधर्म का सहायता करने वाला
15.गोर्बटईगल
16.गोहारणज़सुंदर
17.ग़ासिबविजय प्राप्त करने वाला
18.गुरैशएक कबीले का नाम
19.ग़यूरईमानदार, वफादार
20.ग़फूरुल्लाहअल्लाह का माफ करने वाला
21.ग़नीधनी, संपन्न
22.गुलजारगुलाब उद्यान, बसे हुए शहर, उत्कर्ष
23.ग़ालिबुलअज़ीममहानता में विजेता
24.गनीमसफल, विजय प्राप्त करने वाला
25.ग़यासमदद, सहारा
26.गुलामअलीअली का सेवक
27.गुलज़ारगुलाब उद्यान, बसे हुए शहर, उत्कर्ष
28.ग़ालिबुर्रहमानदयालुता में प्रबल
29.ग़ोफ़ानमाफी, क्षमा
30.ग़नीमतउपहार, वरदान
31.गाज़ीविजेता
32.गुसूलाशुद्ध, स्वच्छ
33.गुलामसेवक, दास
34.ग़ायबीअदृश्य, छुपा हुआ
35.गॉगलस्वर रज्जु
36.ग़फ्फारुल्लाहअल्लाह का क्षमाशील
37.ग़ियासुद्दीनधर्म का सहारा
38.ग़ौसमददगार, सहायक
39.ग़ायबअदृश्य, छुपा हुआ
40.गाज़नफरशेर
41.गाजनपवित्र युद्ध सेनानी
42.ग़ालिबुलहकसत्य में विजेता
43.गुलामनबीपैगंबर का सेवक
44.गुलाममुस्तफामुस्तफा का सेवक
45.ग्युलमनौकर, लड़का, युवा
46.गाजलनस्पिनर
47.गमलीऊॅंट
48.गुलाममोहम्मद मोहम्मद का सेवक
49.गाफरधारा
50.गुलामअब्बासअब्बास का सेवक
मुझे लगता है कि अपने ग से मुस्लिम लड़कों के नामों को पढ़कर, किसी एक नाम को अपने मुस्लिम लड़के के लिए चुन लिया होगा। अगर आप चुन लिये हैं , तो देर किस बात की। जाइए अपने मुस्लिम लड़के के लिए नाम रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष –

उम्मीद है कि आप ग से मुस्लिम लड़कों के नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प देख लिया होगा। ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता-पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। जो कि प्यारा-सा हो, एवं मुस्लिम ‘धार्मिक भावनाओं’ को दर्शाता हो। माना जाता है कि इसका असर लोगों पर भी पड़ाता है। ऐसा नाम आज-कल काफी प्रचलित है।

Spread the love

Leave a comment